भीम प्राणी कपूर बनाने की विधि

 भीम प्राणी कपूर बनाने की विधि


दोस्तों इस लेख में मैं आपको भीम प्राणी कपूर बनाने की विधि बताऊंगा सबसे पहले आपने दो तोले कपूर ले लेना है फिर उसमें 6 मासे  इलाइची बीज के डाल देने हैं फिर समुंदर फैन, निर्मली, नागरमोथा और साउथ इन सब को आप 3-3 मासी लेकर के उसमें एक मासा केसर और 3 रत्ती कस्तूरी मिक्स कर दे| सबको खरल में डालकर गुलाब जल में खरल कर टिकिया बना ले| तत्पश्चात टिकिया को कांसी के कटोरे में रखी और ऊपर कांची का ही दूसरा कटोरा रख कर दोनों को आटे से अच्छे से बंद कर दें   

बाद में संपुट को छोटे से चूल्हे पर रख कर उसके नीचे तिल्ली के तेल का मोटी बाती का दीवा जलाएं|कटोरे के ऊपर खादी की 10 कपड़े से भीगी हुई पटिया रख दें पांच-पांच मिनट बाद कपड़ा बदलता रहे ताकि गरम कपड़ा ठंडे पानी से बदल दिया जाए इसी हिसाब से 3 घंटे अग्नि दें ठंडा होने के बाद उसे खोलकर ऊपर के कटोरे में लगे हुए पुष्प को निकालने आपका भीमसेनी कपूर बनकर तैयार है इसे किसी भी कांच के बर्तन में जिसके ऊपर अच्छे से ढक्कन लगता हो ताकि बाहर की हवा भी उसके अंदर ना जा सके और सूरज की तेज धूप भी उसको ना लग सके अब इस बने हुए भीम रानी कपूर से आप क्या क्या लाभ ले सकते हैं उसके बारे में सुनिए एक मासा सुबह एक मासा शाम को इस भीम प्राणी कपूर को गुनगुने दूध के साथ जिस में  गुड थोड़ा ज्यादा डाला हुआ हो लेने से नामर्द भी बच्चा पैदा करने के काबिल हो जाएगा इस भीम प्राणी कपूर को हो सके तो किसी विद्वान वेद के परामर्श से ही ले आपको इस लेख से कोई फायदा हुआ कोई लाभ हुआ अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो लेकर नीचे आप अपने कमेंट जरूर दें आपके कमेंट और प्रश्न मेरे लिए बहुमूल्य है आपके हर एक प्रश्न का उत्तर देने की कोशिश करूंगा इसी के साथ आपका धन्यवाद करते हुए मैं प्रोफेसर कपिल अब आप से आगे लेता हूं और आगे भी किसी अच्छे आर्टिकल के साथ आपके सामने आता रहूंगा धन्यवाद||

SHARE THIS

Author:

Previous Post
Next Post